अनाया बांगर ने शेयर किया खास वीडियो, फैन ने कही बड़ी बात; अनफॉलो करने की भी दी धमकी

अनाया बांगर
अनाया बांगर की तस्वीर (photo credit: instagram/anayabangar)

Fan threatened to unfollow Anaya Bangar: आर्यन बांगर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर के बेटे हैं, जो अब लड़के से लड़की बन गए हैं। आर्यन बांगर का नया नाम अनाया बांगर है। अनाया बांगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और ऐसा कह सकते हैं कि उन्होंने जब से अपना ट्रांसफॉर्मेशन कराया है, वह फैंस के साथ घुलमिल गई हैं। फैंस भी उन्हें खूब स्टॉक करते हैं। उनकी लोकप्रियता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। आज के समय में काफी परिवर्तन आ चुका है, और अब लड़का हो या लड़की, सभी को अपने हिसाब से जीने की आजादी है। हालांकि, समय में बदलाव होने के बावजूद अभी तक लोग इतने खुले विचारों के नहीं हो पाए हैं कि वे ट्रांसफॉर्मेशन (जेंडर चेंज) जैसी चीज को सहजता से स्वीकार कर सकें।

Ad

अनाया बांगर ने अपनी समस्या को खुलकर लोगों के सामने रखा और अपने ट्रांसफार्मेशन के बारे में भी बताया। शुरुआत में अनाया बांगर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, लेकिन धीरे-धीरे उनके फैंस ने उन्हें अपना लिया है। हालांकि, इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि हर दूसरे दिन उन्हें ट्रोल किया जाता है। इसी कड़ी में अनाया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने उन्हें धमकी देते हुए अनफॉलो करने की धमकी दी है।

फैन ने अनाया बांगर को दी धमकी

इसी कड़ी में, अनाया बांगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बारे में बताया। इस थेरेपी का पूरा वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है। अगर आप पूरा वीडियो देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Ad

इसी बीच एक खास कमेंट देखने को मिला, जिसमें एक यूजर ने अनाया बांगर को अनफॉलो करने की धमकी दी और कहा कि "हमें इंग्लिश नहीं आती, हिंदी में बोला करो वरना अनफॉलो कर दूंगा।" अगर अनाया इस कमेंट को पढ़ेंगी, तो हो सकता है कि अगले वीडियो में वो हिंदी में बात करें।

अनाया बांगर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/anayabangar)
अनाया बांगर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/anayabangar)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications