Social media reaction on Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा झटका देने वाली खबर आ रही है। टीम इंडिया को और टीम के फैंस को बुरी खबर मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मेगा इवेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए हैं। रविवार को आ रही एक रिपोर्ट की मानें तो इस स्टार खिलाड़ी के पीठ में सूजन है और ऐसे में उन्हें रिकवरी करने में कुछ वक्त लग जाएगा। ऐसे में कम से कम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में टीम से दूर रहना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लीग राउंड से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के बीच में जसप्रीत बुमराह को बाहर होना पड़ा था। जहां पीठ में तकलीफ के चलते वो ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बुमराह के मार्च की शुरुआत में पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है। हालांकि उन्हें पीठ में फ्रेक्चर नहीं है, लेकिन सूजन में अभी तक सुधार नहीं देखने को मिल रहा है।
जसप्रीत बुमराह अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी की निगरानी में रहेंगे और वहां वो पुर्नवास की प्रक्रिया से गुजरेंगे। जिस तरह से टीम इंडिया से चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में बुमराह के बाहर होने की खबर आयी। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। जहां फैंस एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन।
(लियो,लियो लियो सुना क्या? ये भी मेरी गलती है।)
(एक ओवर, एक ओवर बोलकर कितना नीचे लेकर आ गया)
(जसप्रीत बुमराह पीठ में सूजन के कारण 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर हो सकते हैं। उनकी चोट के लिए कौन जिम्मेदार है कप्तान या कोच?)
(जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की मुख्य वजह यह शख्स है। इसने जसप्रीत बुमराह को अतिरिक्त ओवर गेंदबाजी करने के लिए मजबूर किया।)
(मुझे नहीं लगता कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहिए। यह अजीब लगता है जब ट्रॉफी का नाम ही उनके नाम पर रखा गया हो।)