आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC World Cup 2022) में सुपर 12 के मुकाबले शुरु हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है। इस मैच के लिए भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच मैच से पहले शुक्रवार को भारत ने नेट्स पर प्रैक्टिस की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली को भी नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। वही, हार्दिक पांड्या के हाथों में भी गेंद देखी जा सकती है। इसके साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ी भी जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि भले ही यह सिर्फ नेट्स प्रैक्टिस है लेकिन ग्राउंड के आसपास काफी दर्शकों की भीड़ देखी जा सकती है। वो ना सिर्फ खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देख रहे हैं बल्कि उन्हें चियर भी कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें ‘जीतेगा भाई जीते इंडिया जीतेगा’ के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है।
केवल नेट्स प्रैक्टिस के ही फैंस का यह उत्साह देखते ही बन रहा है। इंडियन क्रिकेट टीम ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
यह मैच का दिन नहीं था, लेकिन सैकड़ों भारतीय प्रशंसक आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया की प्रैक्टिस देखने पहुंचे।
बता दें, आज भारतीय टीम इसी मेलबर्न ग्राउंड में अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज मेलबर्न में बारिश हो सकती है, ऐसे में मैच में खलल पड़ने की भी आशंका है। भारतीय फैंस इस वक्त यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बारिश ना हो और उन्हें एक और भारत-पाक मुकाबला देखने का मौका मिले।