Fans chants mumbai cha raja for Rohit Sharma in Canberra: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। टीम इंडिया में आज के दौर में रोहित सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, उनकी दीवानगी का आलम कुछ अलग ही देखने को मिलता है।
रोहित शर्मा फैंस के सबसे खास चेहरों में से एक हैं, तभी तो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस दौरे पर पहली बार मैदान में उतरते ही एक अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिला। भारत और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच 2 दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया मैदान में उतरी। रोहित शर्मा जैसे ही मैदान में उतरे, फैंस ने उन्हें जबरदस्त अंदाज में चीयर किया।
कैनबरा में रोहित शर्मा का हुआ खास अंदाज में स्वागत
भारत और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच पिंक बॉल मैच खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। वहीं दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ, तब टीम इंडिया फील्डिंग के लिए मैदान में उतर रही थी। इसी दौरान जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा मैदान में उतरे तो फैंस ने जोर-जोर से रोहित... रोहित नाम का शोर किया और उन्हें चीयर किया।
फैंस की ओर से मुंबई चा राजा रोहित शर्मा के नारों से भी जबरदस्त गूंज सुनाई दी। इस बात से साफ है कि रोहित शर्मा आज के दौर में भारतीय टीम और भारत के फैंस के लिए कितना बड़ा चेहरा बन चुके हैं। मैदान में उतरते ही इस तरह का स्वागत वाकई में किसी भी खिलाड़ी को कितना आत्मविश्वास दे सकता है, ये अपने आप में समझा जा सकता है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में निजी वजह से नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वो टीम के साथ जुड़ गए हैं और एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में उतरने के लिए तैयार हैं।