शुक्रवार को भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला डब्लिन के मलिहाडे स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तो उस दौरान एक फैन विराट कोहली से मिलने सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गया। इस शख्स को मैदान के अंदर जाता देख सुरक्षा कर्मी मैदान की ओर भागे। हालांकि विराट कोहली ने इस स्थिति को बेहद संयम के साथ संभाला। उन्होंने इस व्यक्ति के साथ से थोड़ी देर के लिए कुछ बात की और बाहर जाने के लिए कह दिया। इस फैन के हाथ में एक तिरंगा भी था। बाद में सुरक्षाकर्मियों उसे पकड़ कर स्टेडियम में बिठा दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी आईपीएल के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान के भीतर आ धमका था। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच में एक बार एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़ बीच मैदान पर पहुंच गया और सीधे जाकर विराट के पैरों पर गिर पड़ा था। हालांकि विराट ने इस फैन को अपने साथ सेल्फी लेने दी थी। वहीं धोनी से मिलने भी कई बार फैंस मैदान के अंदर तक पहुंच चुके हैं। वहीं अंजिक्य रहाणे से भी मिलने एक फैंस आईपीएल के दौरान मैदान में पहुंच गया था। बता दें कि डब्लिन में खेले गए दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 143 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल ने 70 और सुरेश रैना ने 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 12.3 ओवर में महज 70 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में के एल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कल से इंग्लैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।