भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वर्ष हुई टेस्ट सीरीज में काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कुछ अखबारों ने विराट कोहली के बारे में कुछ अनुचित टिप्पणियां भी की थी। मैदान पर काफी स्लेजिंग भी देखने को मिली थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम सीमित ओवर सीरीज खेलने भारत आई है और एक कंगारू पत्रकार ने विराट कोहली को सफाईकर्मी कहते हुए उनकी एक फोटो ट्वीट की, जिस पर भारत और पाकिस्तान से फैन्स ने पत्रकार को जमकर आड़े हाथों लिया। कोहली की स्वच्छ भारत अभियान के दौरान सफाई करते हुए एक तस्वीर थी, जिसे डेनिस नामक ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डालकर लिखा कि 'विश्व एकादश मैच के लिए सफाईकर्मी स्टेडियम की सफाई करते हुए'। इस ट्वीट के बाद कोहली के भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स ने जिस तरह की प्रतिक्रियाएं दी उससे पता चलता है कि कोहली के कितने चाहने वाले हैं। विराट कोहली के फैन्स ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को कुछ इस तरह दिया जवाब: Sweepers clean the stadium in readiness for the World XI match pic.twitter.com/QWzzW13OFc — Worldennis XI (@DennisCricket_) September 12, 2017 एक पाक फैन ने इसे बीमार बताते हुए कहा कि विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं और रहेंगे। Think this is very ill quoted, @imVkohli is legend and will remain one #WorldXI welcome to Pak — Khürråm (@1_PAK) September 12, 2017 एक फैन ने कहा कि विराट कोहली स्टेडियम को खरीदकर तुम जैसे लोगों को सफाईकर्मी रखकर अभी जितना कमाते हो उससे ज्यादा वेतन दे सकते हैं। U know hw much is earning of @imVkohli dat he can purchase this stadium n keep u sweeper over there n also pay u more dan ur current package — DEEPAK SARAF (@1frm90Migration) September 12, 2017 Have some respect, cricket ko b politics jesa ganda na banao! — Superna Batheja?? (@SupernaBatheja) September 12, 2017 सोच बदल जाती तो ऐसा कभी नहीं बोलते.. — Commentator (@SochBadalo) 13 September 2017 एक यूजर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम का सफाया करने से पहले यह एक अभ्यास है। Doing practice before sweeping aussies ??? — Parag Pakhale (@paragpakhale) September 12, 2017