टीम इंडिया में गौतम गंभीर की वापसी के लिए प्रशसंकों ने बनाए बैनर

duleep_trophy_fina_3006601a-1473653924-800

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने से पहले प्रशंसकों ने बैनर बनाकर गौतम गंभीर की वापसी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। ग्रेटर नॉएडा में चल रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान प्रशंसकों ने 20 फीट लंबा बैनर थामे रखा जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज की टीम में वापसी का संदेश दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान सोमवार को होना है। चयनकर्ताओं की बैठक मुंबई में होगी जहां टीम की घोषणा की जाएगी। युवा लड़कियां अस्मिता, अर्यांका, सुरभी और प्रिया मैदान पर अपने पसंदीदा स्टार गंभीर को चीयर करने के लिए मौजूद थी। यह सभी राष्ट्रीय टीम में गंभीर को दोबारा देखना चाहती हैं। शिवाजी कॉलेज की स्टूडेंट अस्मिता ने बताया, 'हम लोग गंभीर फैन क्लब चलाते हैं। हम टीम इंडिया में उन्हें दोबारा देखना चाहते हैं। वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं एक बार उनसे उनके घर में मिल चुकी हूं। उनके मेनेजर को कॉल करके उनसे मिलने गई थी। यह हमारा प्यार दर्शाने का निजी प्रयास है। हम उनके फैंस है।' एक और रोचक खबर जानने को मिली कि 34 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ग्रुप अधिकारियों से लड़कियों को पानी की बोतल देने की बात कही। मैदान पर बहुत गर्मी थी और इसी का ध्यान रखते हुए गंभीर ने यह बात कही। एसीयू नियमों की वजह से गंभीर इन लड़कियों से मिल नहीं सके और न ही बात कर सके। दिलीप ट्रॉफी का फाइनल कुछ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की उपस्थिति में खेला जा रहा है जहां प्रमुख कोच अनिल कुंबले भी मौजूद थे। इस बैनर ने कुंबले का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। क्या गंभीर मौका पाने के हक़दार हैं? कई लोगों का मानना है कि गर शिखर धवन या मुरली विजय ख़राब फॉर्म या चोट के चलते जूझ रहे हो तो टीम इंडिया के लिए तीसरे ओपनर के रूप में केएल राहुल उपयुक्त हैं। क्या ओपनिंग में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी ऐसी चीज है जिससे टीम कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहती। दिलीप ट्रॉफी की चार पारियों में गंभीर ने लगातार चार अर्धशतक जमाए और दो बार शतक के करीब भी पहुंचे। वह दोनों बार 90 की संख्या में आउट हुए। मगर बड़ा प्रश्न यह है कि क्या चयनकर्ता दिल्ली के बल्लेबाज को दोबारा मौका देंगे? अगर ऐसा होता है तो गंभीर के लिए निरंतर प्रदर्शन करने का यह बड़ा तोहफा साबित होगा।

Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications