IND vs ENG: राजकोट टेस्ट की पहली पारी में में डक पर आउट होने वाले शुभमन गिल पर भड़के फैंस, तीखी प्रतिक्रियाओं की हुई बारिश

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के तीसरे मुकाबले की शुरुआत आज से राजकोट में हो चुकी है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लंच के समय तक 3 विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे। हालाँकि, इससे पहले भारत को शुरूआती झटके लगे और टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। पहले 10 ओवर के अंदर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, जिसमें दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में शतक बनाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकेट भी शामिल था। गिल ने अपनी पारी में 9 गेंदों का सामना किया लेकिन फिर मार्क वुड की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच दे बैठे।

शुभमन गिल को भारतीय पारी के चौथे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा, क्योंकि यशस्वी जायसवाल (10) को मार्क वुड ने जल्द ही चलता किया। उम्मीद थी कि गिल अपनी पिछले मैच की अपनी अच्छी लय को बरकरार रखेंगे लेकिन वह ऐसा नहीं पर पाए। उन्हें जेम्स एंडरसन और वुड ने तंग किया और आखिर में वह ऑफ स्टंप की लाइन वाली गेंद को खेलने के प्रयास में आउट हो गए।

24 वर्षीय शुभमन गिल के फ्लॉप होने के बाद ट्विटर पर फैंस काफी नाराज नजर आये और उन्होंने तकनीक पर भी सवाल किये। आइये गिल को लेकर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।

(अगर गिल हमारे अगले सभी फॉर्मेट के सुपरस्टार हैं, तो भारतीय बल्लेबाजी का स्तर काफी गिर गया है। इस आदमी के पास फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की तकनीक नहीं है।)

(एक तेज गेंदबाज के रूप में, गिल को नई गेंद से गेंदबाजी करना टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करने की परम संतुष्टि जैसा महसूस होगा।)

(कृपया शुभमन गिल को करियर बचाने के लिए जल्द से जल्द बाहर करें। आत्मविश्वास की कमी, तकनीक की कमी और भी बहुत कुछ)

(गिल को मूव करती गेंद के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार करने की जरूरत है और कुछ घरेलू मैच खेलने की जरूरत है।)

(गिल टेस्ट खिलाड़ी नहीं हैं। सिर्फ 15 पारियों में शतक बनाया और अगली 15 पारियों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।)

(शुभमन गिल इस तकनीक से टेस्ट क्रिकेट में नहीं टिक सकते, अपने पैर हिला नहीं सकते.. बस वर्टिकली नीचे आ रहे हाथों के साथ डिफेन्स.. अगर वह लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है।)

(क्या ड्रेसिंग रूम में कोई गिल को हल्के हाथों से खेलने के लिए नहीं कहता।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now