Fan Comment On Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Relationship: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, धनश्री वर्मा ने देशभर में अपनी एक खास जगह बना ली है। धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं। जाहिर है कि फिल्मों में आने के बाद धनश्री वर्मा की लोकप्रियता पहले से भी ज्यादा हो जाएगी। धनश्री वर्मा और युजवेद्र चहल की पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा में रहती है, दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरहे रुमर्स आते रहते हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है, दोनों जल्दी ही तलाक भी लेने वाले हैं।हालांकि अभी इन दोनों की तरफ से ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई है जिससे यह क्लियर हो सके कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। इसी बीच धनश्री वर्मा की हालिया पोस्ट पर एक बार फिर तलाक का मुद्दा उठा है आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर फैन ने कही यह बातधनश्री वर्मा ने हाल ही अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें धनश्री ने अपनी एक, दो नहीं बल्कि तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों में धनश्री वर्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस में धनश्री की फिजिक और पर्सनालिटी देखते ही बन रही है। धनश्री इस तस्वीरों में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही है। फैंस भी धनश्री वर्मा की सुंदरता की खूब तारीफ कर रहे हैं, कोई धनश्री की ड्रेस की तारीफ कर रहा है तो कोई धनश्री वर्म की सुंदरता की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postऐसे में इस पोस्ट पर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते से जुड़े भी कई कमेंट्स देखने को मिले है। एक यूजर ने धनश्री और युजी के रिश्ते के बारे में कमेंट कर लिखा कि मुझे लगता है इन दोनों का तलाक हो गया है। वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि एक दिन तुम भी छोड़कर चली जाओगी हमारे भारतीय खिलाड़ी को।धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)धनश्री वर्मा जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं फैंस उनसे उनके और युजी के रिश्ते के बारे में हमेशा ही सवाल पूछते हैं।