टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक और बार फ्लॉप रहे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। जेम्स एंडरसन की एक बेहतरीन गेंद पर वो कैच आउट हो गए। शुभमन गिल ने इस मैच में 46 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली और इस दौरान पांच चौके लगाए। वो पूरी तरह से सेट हो चुके थे और उनके पास लंबी पारी खेलने का मौका था लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए।
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका टूर से ही लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। किसी भी मुकाबले में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान भी जब दोनों पारियों में वो बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे, तब उनके ऊपर काफी सवाल उठे थे। अब एक बार फिर उनको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
शुभमन गिल के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
शुभमन गिल के सस्ते में आउट होने से फैंस काफी नाराज हैं और ट्विटर पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
मुझे या तो आईपीएल की बॉलिंग मिले नहीं तो मैं रिटायर हो जाउंगा।
शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए 22 टेस्ट मैच खेल लिए हैं लेकिन उनका औसत 30 का भी नहीं है। उन्हें इतने मौके क्यों मिल रहे हैं।
शुभमन गिल, विराट कोहली के नहीं बल्कि रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी हैं, जो 20 और 30 रन बनाकर आउट हो रहे हैं।
गिल ना तो स्पिन खेल सकते हैं, ना ही स्विंग और सीम। अब वो भारत में तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी आउट हो रहे हैं।
शुभमन गिल को अब सिर्फ वनडे में ही खिलाना चाहिए।
शुभमन गिल की तकनीक सही नहीं है।
शुभमन गिल की जबसे बाबर आजम से तुलना हुई है, उनका प्रदर्शन नीचे गिरता चला गया है।