वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज माइकल होल्डिंग भारतीय क्रिकेट टीम की हमेशा से ही आलोचना करते आये हैं। शनिवार को कमेंट्री के दौरान एक बार फिर उन्होंने इस बात का पुख्ता प्रमाण दे दिया। वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में टीम इंडिया के काली पट्टी बांधकर खेलने पर मजाक उड़ाया। लेकिन भारतीय प्रशंसकों ने भी होल्डिंग को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। दरअसल शनिवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी थी। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को 1971 में पहली जीत दिलाने वाले वाडेकर का 15 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। होल्डिंग ने कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया का मजाक उड़ाते हुए कहा कि टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है इसलिए नहीं वो आज काली पट्टी बांधकर उतरी है। टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजेस्टन में 31 रन तथा लार्ड्स में पारी और 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। ये बात सुनकर भारतीय फैन्स आग बबूला हो गए और ट्विटर पर होल्डिंग के प्रति जमकर भड़ास निकाली।
हालांकि होल्डिंग ने इसके पीछे की सही वजह बताते हुए कहा कि भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को श्रद्धाजंलि देने के लिए काली पट्टी बांधी है। सीरीज में पिछड़ना इसकी वजह नहीं है।