भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला भले ही जीत गई लेकिन टीम की खराब फील्डिंग पर काफी सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही और उन्होंने कई कैच ड्रॉप किए। इसी वजह से फैंस काफी नाराज हैं और ट्विटर पर इंडियन टीम की जमकर क्लास लगाई।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद माना कि टीम ने बेहद खराब फील्डिंग की और अगले मैच में उन्हें सुधार करना होगा।
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
भारतीय टीम की खराब फील्डिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा 'अगर आप भारत के फील्डिंग डिपार्टमेंट पर काम नहीं करेंगे तो इंडियन टीम वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ भी नहीं कर पाएगी। कैच ही आपको मैच जिताते हैं। पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर घटता गया है। पिछला टेस्ट भी हम खराब फील्डिंग की वजह से ही हारे थे।'
एक फैन ने दिनेश कार्तिक के विकेटकीपिंग की आलोचना की और कहा कि उन्होंने खराब कीपिंग की।
एक यूजर ने टीम इंडिया पर तंज कसा और कहा कि उत्सव की तैयारी करो क्योंकि भारत ने कैच पकड़ लिया है।
एक फैन ने लिखा 'भारतीय टीम की फील्डिंग आज बेहद खराब रही और पिछले 5 टेस्ट मैचों से ऐसा है। वर्ल्ड कप में आप इस तरह से कैच नहीं ड्रॉप कर सकते हैं।'
भारतीय टीम कैच ड्रॉप करके चाहती है कि आप पूरे 20 ओवरों तक मैच देखें।
भारतीय टीम की कैचिंग उतनी ही खराब रही, जितनी इंग्लैंड की बैटिंग।
हमें हर मुकाबले में यही चीज भारी पड़ रही है। एजबेस्टन टेस्ट मैच भी हम इसी वजह से हारे।