श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इन दोनों ही टीमों के चयन में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं। ऋषभ पंत को दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिली है। जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) को सिर्फ टी20 टीम में शामिल किया गया है और वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है।
टी20 स्क्वाड में दो अनकैप्ड गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है। वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है और उप कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है। वहीं वनडे टीम की अगर बात करें तो केएल राहुल को उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया है और अब यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।
संजू सैमसन को वनडे टीम में नहीं शामिल करने को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा?
संजू सैमसन को वनडे टीम में जगह नहीं मिलने से भड़के फैंस
सेलेक्शन कमेटी संजू सैमसन को केवल इसलिए पिक कर रही है ताकि वो फैंस को संतुष्ट कर सकें। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो खेलेंगे या नहीं।
जब बीसीसीआई वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार कर रही थी तो संजू सैमसन को उससे बाहर रखा। अब जब वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार कर रहे हैं तो फिर उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू सैमसन को इसलिए वनडे टीम में शामिल किया जाता था ताकि वो वर्ल्ड कप में ना खेल सकें। अब उन्हें टी20 टीम में इसलिए शामिल किया जा रहा है ताकि वनडे वर्ल्ड कप में ना खेल पाएं। पता नहीं राहुल के अंदर मैनेजमेंट को क्या स्पेशल दिखता है।
दो खिलाड़ियों के साथ साफ-साफ राजनीति हो रही है। एक संजू सैमसन और दूसरे कुलदीप यादव हैं।