उमरान मलिक को वनडे में मौका मिलने से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

England v India - 3rd Vitality IT20
उमरान मलिक अपनी पेस के लिए मशहूर हैं

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका दिया गया। उमरान मलिक पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और इससे भारतीय फैंस काफी खुश हैं। उमरान मलिक को टी20 सीरीज के एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो अपनी तेज रफ्तार गेंदों के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में अपनी पेस बॉलिंग से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ था। सबका मानना था कि उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब जाकर उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है। उनको मौका दिए जाने से फैंस काफी खुश हैं और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

उमरान मलिक को पहले वनडे में मौका मिलने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

आखिरकार उमरान मलिक को मौका मिला और उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू किया।
उमरान मलिक को उनके वनडे डेब्यू के लिए बधाई।
ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह वनडे में अपना डेब्यू कर रहे हैं। उमरान मलिक पर खास निगाहें रहेंगी।
उमरान मलिक का डेब्यू काफी एक्साइटिंग है। उनकी पेस को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं।
दो खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा डिजर्व करते हैं आखिरकार उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है। उम्मीद है टीम मैनेजमेंट इनके ऊपर अपना भरोसा बनाए रखेगी और कम से कम 5 से 10 मौके जरूर देगी।
आज जो भी रिजल्ट हो हम इसकी चिंता नहीं करेंगे लेकिन आज जो टीम सेलेक्ट की गई है वो काफी प्रभावशाली है। युवा टैलेंट को बढ़ावा मिलना ही चाहिए नहीं तो हम उनको केवल चैरिटी लेजेंड्स टीम में ही खेलते हुए देखेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now