पृथ्वी शॉ की रुमर्ड गर्लफ्रैंड की सुंदरता पर फैंस हुए फिदा, तस्वीरों पर कमेंट कर कहा; इंस्टा क्रश

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ और निधि तपाड़िया की तस्वीर (photo credit: instagram/nidhhitapadiaa,,prithvishaw)

Indian Cricketer Prithvi Shaw rumoured Gf Nidhhi Tapadiaa: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। शॉ काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में नॉर्थैटम्पटनशायर को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। वहीं, फ्री टाइम में पृथ्वी शॉ इंग्लैंड की गलियों में भी घूमते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही पृथ्वी शॉ और युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह रोड ट्रिप करते नजर आए थे। वहीं पृथ्वी शॉ का नाम अक्सर निधि तपाड़िया के साथ जोड़ा जाता है।

कुछ दिन पहले ही निधि का बर्थडे था, इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर निधि के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर कहा था- आपका होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

इसके बाद चहल ने भी शॉ की गर्लफ्रेंड को इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर विश किया था। चहल ने जो स्टोरी शेयर कि थी उसमें चहल और निधि तपाड़िया एक साथ थे। जिसके बाद फैंस को ये कंफर्म हो गया कि वह इंग्लैंड में शॉ के साथ चिल कर रही हैं। वहींं पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रैंड निधि तपाड़िया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। वहीं आज शाम यानि सोमवार को निधि तपाड़िया ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है जिस पर फैंस ने उन्हें इंस्टा का खास शख्स बताया है।

निधि तपाड़िया को फैंस ने कहा...

निधि ने आज शाम सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में निधf ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में निधि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ में निधि ने कैप्शन में लिखा feeling bonita...। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं एक फैंस ने निधि की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिए लिखा 'इंस्टा क्रश'..। साथ ही बहुत से फैंस निधि की तस्वीरों पर हार्ट इमोजी बनाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक फैंस ने कमेंट कर कहा कि तुम बिल्कुल परी जैसी लग रही हो।

निधि तपाड़िया की स्टोरी पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/ nidhhitapadiaa)
निधि तपाड़िया की स्टोरी पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/ nidhhitapadiaa)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now