24 अप्रैल को क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन था। इस मौके पर दुनिया भर से उनको बधाई संदेश आए और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। हालांकि इस मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसा वीडियो डाला जिस पर फैंस भड़क गए और ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल 24 अप्रैल को ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग का भी जन्मदिन होता है। उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर पेज 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' पर एक वीडियो पोस्ट किया। उस वीडियो में डेमियन फ्लेमिंग 99 के स्कोर पर सचिन तेंदुलकर को क्लीन बोल्ड करते हुए दिख रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस पोस्ट के बाद फैंस नाराज हो गए और उन्होंने ट्विट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी।
(इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा ' ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर चाहे जितना बैन लगे, लेकिन वे सुधरेंगे नहीं। सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर आप वीडियो पोस्ट कर रहे हैं कि डेमियन फ्लेमिंग ने उन्हें कैसे बोल्ड किया था। क्या सचिन के अलावा किसी और बल्लेबाज के आउट होने का आप वीडियो नहीं डाल सकते थे"।)
(एक अन्य यूजर ने लिखा ' ये वाकई शर्मनाक है, एक अच्छा उदाहरण पेश करने की बजाय, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसका उल्टा कर रही है। हमें अब ये भी पता चल गया है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्लेजिंग कहां से सीखते हैं)
हालांकि फैंस द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सचिन तेंदुलकर की जबरदस्त बल्लेबाजी का वीडियो भी शेयर किया