भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एशिया कप (Asia Cup 2022) से ही खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। वो हर एक मुकाबले में महंगे साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी वो काफी महंगे साबित हुए। युजवेंद्र चहल ने अपने 3.2 ओवरों में 42 रन दे दिए और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। उन्होंने ये विकेट भी तब लिया जब कंगारू टीम मुकाबला अपने नाम कर चुकी थी।
युजवेंद्र चहल के एक और खराब परफॉर्मेंस से फैंस खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि चहल टी20 के अच्छे गेंदबाज नहीं हैं और उन्हें टीम से बाहर कर किसी और को मौका देना चाहिए। ट्विटर पर फैंस की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा,
युजवेंद्र चहल की खराब गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
पिछले रिकॉर्ड के आधार पर टीम का सेलेक्शन करना बंद कीजिए। रवि बिश्नोई बेहतर ऑप्शन थे।
युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार की जगह रवि बिश्नोई का चयन किया जाए। इन दोनों गेंदबाजों को रेस्ट की जरूरत है।
भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर की वजह से हर कोई चहल के खराब परफॉर्मेंस को भूल गया है। एशिया कप में भी उन्होंने यही किया था।
चहल और भुवी से बेहतर ऑप्शन अर्शदीप और बिश्नोई हैं।
चहल हर मैच में 10 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन दे रहे हैं। इसी वजह से हम सभी मैच 6-14 ओवरों के बीच में ही हार जाते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली। सबको लगा कि इतने रन बनाने के बाद भारतीय टीम की जीत निश्चित है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में ही इस विशाल टार्गेट को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और उमेश यादव जैसे गेंदबाज एक बार फिर काफी महंगे साबित हुए।