हार्दिक पांड्या की गिनती भारतीय टीम के स्टाइलिश क्रिकेटरों में की जाती है। हार्दिक अक्सर अपने नये नये अवतार की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में हार्दिक को अपनी एक तस्वीर को लेकर ट्रोल होना पड़ा, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पांड्या ने वनडे सीरीज खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। फ़ोटो के साथ कैप्शन के तौर पर उन्होंने लिखा कि वह एकदिवसीय सीरीज में मिली हार से निराश हैं और उन्होंने हार से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन अब लंदन जाकर कुछ समय आराम करना चाहिए।
इस फोटो के शेयर करने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया । एक यूजर ने लिखा कि सेल्फी की बजाय उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है। एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि उन्हें सचिन , द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सादगी से सीखने की जरूरत है।उनके आराम करने की बात पर लोगों ने कहा कि भाई कितना आराम करोगे कभी खेल पर भी ध्यान दिया करो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि तुम्हें लंबे आराम की जरूरत है। वहीं कुछ लोगों ने उनको टीम के लिए बोझ तक बता दिया। हार्दिक पांड्या इंग्लैंड दौरे पर अभी तक हर मैच में खेले हैं मगर वो अपने खेल से सबको प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन औसत रहा है वहीं बैटिंग में भी वो पूरी तरह नाकाम रहे हैं। पांड्या ने सिर्फ टी-20 सीरीज के आखिर मैच में क कारगर भूमिका निभाई थी जिसमें उन्होंने 14 गेंदों में 33 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी चटकाए थे। वहीं एकदिवसीय सीरीज में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे।