हरमनप्रीत कौर को बाहर करो... श्रीलंका के हाथों Asia Cup फाइनल हारने पर टीम इंडिया का उड़ा मजाक, फैंस ने कप्तान पर उठाये सवाल

Neeraj
Photo Credit: X@Saabir_Saabu01
Photo Credit: X@Saabir_Saabu01

Fans Reaction Indian Women Team Asia Cup final Loss: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका (IND-W vs SL-W) ने भारत को 8 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है। यह पहला मौका है, जब श्रीलंका की टीम ने इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की है। दांबुला में हुए इस मैच हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्मृति मंधाना (60) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 165/6 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाबी पारी में श्रीलंका ने इस टारगेट को 8 गेंदें शेष रहते ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर एन्ड कम्पनी अपनी खराब फील्डिंग के चलते इस मुकाबले को जीतने में नाकाम साबित हुई, इस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

महिला एशिया कप 2024 में टीम इंडिया की हार को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(भाई भारत महिला चोकर्स क्रिकेट टीम का मैच देखा?)

(भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका से हारने की हकदार है। ओवर कॉन्फिडेंट।)

(हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बड़ा चोकर कभी नहीं देखा।)

(हरमनप्रीत कौर दूसरों पर चिल्ला रही थीं और खुद कैच छोड़ रही थीं।)

(मुझे हरमनप्रीत कौर से ज़्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी का नाम बताएं। वह सबसे स्वार्थी खिलाड़ी है जिसे मैंने कभी देखा है। बेकार क्रिकेटर।)

(ईगो क्वीन हरमन इसी की हक़दार हैं। हर श्रीलंका महिला खिलाड़ी को ट्रॉफी उपहार में देने के लिए हरमनप्रीत कौर को धन्यवाद देना चाहिए।)

गौरतलब हो कि श्रीलंका की ओर से इस मैच में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्शिथा समरविक्रमा शानदार बल्लेबाजी की। उनकी टीम के लिए इस टारगेट को चेज कर पाना इतना आसान नहीं था। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दोनों ने अट्टापट्टू और हर्शिथा समरविक्रमा ने मोर्चा संभाला।

दोनों ने मिलकर के दूसरे विकेट के लिए 87 रन की अहम साझेदारी निभाई। अट्टापट्टू ने 43 गेंद में 61 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, समरविक्रमा ने 51 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now