भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पिछले कई साल से आईसीसी (ICC) की ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है। टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल तक तो कई बार पहुंची है लेकिन फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई है। हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के लिए सोशल मीडिया पर एक फैन ने आकाश चोपड़ा को जिम्मेदार ठहराया। इस पर पूर्व बल्लेबाज ने जबरदस्त जवाब दिया।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का एक बार फिर आईसीसी टाइटल जीतने का सपना टूट गया। भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है।
फैन ने किया ट्रोल तो आकाश चोपड़ा ने दिया जबरदस्त जवाब
वहीं एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि जबसे आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री करना शुरू किया है, तबसे भारतीय टीम एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है।
आकाश चोपड़ा ने भी इस फैन को जवाब दिया और कहा, "मैंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद एशिया कप में भी कमेंट्री की थी। हालांकि मुझे पता लग गया है कि आप क्या कहना चाहते हैं। किसी ना किसी को हार की जिम्मेदारी लेनी होगी और मैं ये जिम्मेदारी लेता हूं।"
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के लिए आकाश चोपड़ा ने भारत की पिचों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अपने होम ग्राउंड में रैंक टर्नर पिचों पर खेलती है और इसका नतीजा ये होता है कि जब वो बाहर खेलने जाते हैं तो फिर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारत में टेस्ट मैचों के लिए अच्छी पिचें नहीं तैयार की जाती हैं।