Fan trolled Surbhi Chandna : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की लाइफ में बीते दिनों से कुछ सही नहीं चल रहा है। दोनों के रिश्ते के बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। साफतौर पर इस मामले पर कुछ कहने से वे कतरा रहे हैं। हालांकि, दोनों ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट लिखकर सफाई दी थी, लेकिन इस मामले पर अब तक कुछ साफ नहीं कहा है। जब से दोनों के तलाक की खबर मीडिया में आई है, फैंस टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना को ट्रोल करने में लगे हुए हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि फैंस सुरभि चंदना को क्यों ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना का चेहरा धनश्री वर्मा से काफी मिलता-जुलता है। कई बार तो फैंस दोनों को सगी बहन बता चुके हैं, तो वहीं, फैंस सुरभि चंदना को धनश्री वर्मा समझ लेते हैं। ऐसा ही कुछ सुरभि चंदना की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। सुरभि चंदना ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की थी, जिसे देख फैंस ने उन्हें धनश्री वर्मा समझकर जबरदस्त ट्रोल किया और युजवेंद्र चहल से जुड़े कई सवाल पूछे। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्स...
फैंस ने धनश्री वर्मा समझकर सुरभि चंदना को ट्रोल किया
सुरभि चंदना ने शनिवार शाम अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी और अपने पति की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। सुरभि चंदना की इन तस्वीरों को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए, जिसके चलते फैंस ने सुरभि चंदना को धनश्री वर्मा समझकर जमकर ट्रोल कर दिया है। फैंस ने सुरभि चंदना को ट्रोल करने के साथ-साथ उनसे युजवेंद्र चहल से जुड़े सवाल भी पूछे।
एक फैन ने सुरभि चंदना की पोस्ट पर कमेंट कर पूछा, "युजी भाई को धोखा क्यों दिया?" वहीं, एक अन्य ने पूछा, "चहल भाई को धोखा देकर क्या मिला?" तीसरे फैन ने कमेंट कर लिखा, "आप युजवेंद्र चहल से अलग क्यों हो गईं?" युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा से जुड़े कई कमेंट्स इस पोस्ट पर देखने को मिले। हालांकि, किसी भी कमेंट का जवाब सुरभि चंदना ने फैंस को नहीं दिया है।