Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal divorce : कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि दोनों का तलाक होने वाला है। कल यानी 20 फरवरी को दोनों ने तलाक की खबरों पर विराम लगाते हुए मीडिया रिपोर्टस को सच साबित कर दिया। बता दें कि 20 फरवरी के दिन गुरुवार को दोनों का तलाक हो गया है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तरह इन दोनों की राहें भी हमेशा- हमेशा के लिए अलग हो गईं हैं। गुरुवार को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद यह दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। एक वकील के अनुसार, अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुईं, जिसमें दोनों सुबह 11:00 बजे से उपस्थित थे। अब ये रिश्ता आखिरकार आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है।
सार्वजिनक रुप से यह खबर शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। दोनों ने कल गुरुवार को क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी जिसमें दोनों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया था। हालांकि फैंस को यह अंदाजा नहीं था कि दोनों तलाक को लेकर हिंट दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह भी खबर है कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक के लिए 60 करोड़ रुपए लिए हैं। वहीं तलाक की खबरों के बाद धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट।
तलाक के बाद फैंस ने धनश्री वर्मा को जमकर किया ट्रोल
गौरतलब है कि साल की शुरुआत से ही धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर आने लगी थी, तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल किया गया। वहीं तलाक की पुष्टि हो जाने के बाद तो धनश्री वर्मा फैंस के निशाने पर ही आ गईं हैं। फैंस जमकर धनश्री वर्मा पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। आपको दिखाते हैं कुछ फैंस के पोस्ट।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने शादी के 4 साल बाद तलाक लिया है। युजी चहल ने धैर्य रखा लेकिन वह कब तक धनश्री वर्मा की हरकते और ट्रोलर्स को अनदेखा करता।
अगर कोई महिला सिर्फ शादी करके और फिर तलाक देकर 60 करोड़ ले लेगी तो लोग कैसे गुजारा करेंगे? धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से सिर्फ शोहरत हासिल करने और पैसे हड़पने के लिए शादी की है।
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर साठ करोड़ रुपए दिए हैं। धनश्री वर्मा तीन साल तक काम करके कभी इतने रुपए नहीं कमा सकती है, लेकिन अब उसे पास हैं।
एक स्त्री शादी कर के डिवोर्स लेने पर 60 करोड़ रुपए लेगी तो लोग कैसे जिएंगे। धनश्री वर्मा ने नाम और पैसे ले लिए युजवेंद्र चहल से शादी की थी।
एक फैन ने धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए पोस्ट शेयर की, कि केबीसी में जाने से अच्छा है तलाक ले लो।
प्रेम विवाह में प्रेम का होना भी आवश्यक है।