Social Media Reaction on Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसके बाद उम्मीद के साथ वो रणजी के रण में उतरे। लेकिन नाकामी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और हिटमैन रणजी ट्रॉफी के मैच में फ्लॉप साबित हुए।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू हुआ। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरे। जिसमें एक नाम कप्तान रोहित शर्मा का है। मुंबई के लिए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेलने उतरे रोहित का निराशा का दौर यहां भी जारी रहा और वो सिर्फ 3 बनाकर जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर की गेंद पर पारस डोगरा को कैच दे बैठे।
रोहित शर्मा के विकेट पर सोशल मीडिया रिएक्शन
मुंबई के शरद पवार क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में आए फैंस को हिटमैन ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। इस दिग्गज बल्लेबाज के रणजी मैच में भी सस्ते में निपटने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्होंने हिटमैन को बुरी तरह से टारगेट किया और खूब खिंचाई की। चलिए बताते हैं रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन।
(रोहित शर्मा, क्या सुपरस्टार हैं, थोड़ा रुककर सांस लेने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है...आपको और ताकत मिले...सम्मान)
(रोहित शर्मा के लिए एक ईमानदार सुझाव है: वापसी की उम्मीद में क्यों बैठे रहना? आपका करियर अच्छा है। सीटी खेलें, मुस्कुराते हुए क्रिकेट को अलविदा कहें और अपनी का लुत्फ़ उठाएं। वापसी के नाम पर अपनी प्रतिष्ठा को खराब करने का जोखिम क्यों उठाएं?)
(रोहित भाई- सबको बता चल गया, खोट गंभीर में नहीं मुझ में था)
(अब तो कश्मीरी गांव के गेंदबाज भी रोहित शर्मा जी को आउट कर रहे हैं और जश्न भी नहीं मना रहे हैं)
(रणजी ट्रॉफी के गेंदबाज का मनोबल बढ़े और वो अच्छा करे, इसलिए विकेट फेंकना पड़ा, वर्ना खड़े-खड़े शतक मार देता)
(रणजी स्तर के गेंदबाजों के सामने भी बेअसर हैं रोहित शर्मा)
(रोहित शर्मा जहां भी खेलते हैं, नतीजा एक जैसा ही होता है)
(रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए। सबसे निचले स्तर पर भी विफल रहे)
(आयुष म्हात्रे ने मुंबई के लिए अपने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच में 148 रन बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा के लिए उन्हें बाहर कर दिया। एक मुंबईकर के तौर पर मैं इस सुपरस्टार संस्कृति से वाकई आहत हूं)