भारतीय क्रिकेट टीम 14 जून से अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने जा रही है। आईपीएल खेलने के बाद टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी नेट्स पर जोरों से अभ्यास कर रहे हैं वहीं कुछ खिलाड़ी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। भारतीय टीम के गब्बर यानि शिखर धवन भी आजकल अधिकांश समय अपने परिवार को समर्पित कर रहे हैं। शिखर धवन अक्सर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के ज़रिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रह कर अपनी नई - नई तस्वीरें , वीडियो साझा करते रहते हैं। आजकल धवन अपने परिवार की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते रहते हैं। इनमें से ज्यादातर तस्वीरें उनके बेटे ज़ोरावर के साथ होती हैं। सोमवार को भी शिखर धवन ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया जिसमें उनका बेटा ज़ोरावर कुत्तों के साथ खेल रहा है। इस वीडियो के साथ गब्बर ने कैप्शन लिखा " मुझे मेरे बेहतरीन परिवार और इन दो प्यारे-प्यारे कुत्तों को डॉग शो के लिए तैयार होते देखकर सोमवार की अलसाई सुबहों से डरने की जरूरत नहीं पड़ती है।" https://www.instagram.com/p/Bjlr7TYBALp/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=via1maghgkvv हालांकि ये वीडियो फैन्स को खास पसन्द नहीं आया । दरअसल इस वीडियो में कुत्तों के कानों के अजीब ढंग से बांधा गया है और कुत्ते की चेन बेटे ज़ोरावर ने पकड़ रखी है। इसी बात पर फैन्स ने धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैन्स ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा " बेरहम मत बनो , कुत्तों को तो छोड़ दो।" वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ' दोनों ही कुत्ते शक्ल से काफी परेशान लग रहे हैं , बेचारे दर्द में नज़र आ रहे हैं।' वहीं कुछ लोग उन्हें सलाह भी देते नज़र आये कि "कुत्तों के कान और पूंछ को नहीं काटना चाहिए , ये जानवरों के अधिकारों का उल्लंघन है।" शिखर धवन ने इस आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए समय समय पर मैच जिताऊ पारियां खेलीं। उन्होंने 16 मैचों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाए। निश्चित ही वो इस फॉर्म को विदेशी दौरों पर जारी रखना चाहेंगे।