टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद चयनकर्ताओं पर गाज गिरी है और बीसीसीआई ने चेतन शर्मा समेत सभी सेलेक्टर्स को बर्खास्त कर दिया है। बोर्ड अब नई चयन समिति का गठन करेगा। इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। वहीं चेतन शर्मा को बर्खास्त करने के बाद अब फैंस मांग कर रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी कप्तानी से हटा दिया जाए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो बड़े इवेंट खेले लेकिन दोनों ही इवेंट में टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया एशिया कप में फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी और टी20 वर्ल्ड कप में टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में आकर हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार से हर कोई निराश था और टीम सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे और अब चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया है। फैंस ने रोहित शर्मा को टी20 टीम से बाहर करने की मांग कीवहीं ये खबर सामने आते ही फैंस रोहित शर्मा को भी कप्तानी से हटाने की मांग करने लगे। ट्विटर पर इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा?वर्ल्ड कप में खराब परफॉर्मेंस के बाद बीसीसीआई ने आखिरकार शर्मा को बाहर कर दिया लेकिन चेतन शर्मा को बाहर किया, रोहित शर्मा को नहीं।Lakshman@Pushesback"After the disastrous WC performance, BCCI finally sacks Sharma.."'Rohit?'"🤣🤣🤣 Chetan""After the disastrous WC performance, BCCI finally sacks Sharma.."'Rohit?'"🤣🤣🤣 Chetan"अब रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक को भी टी20 से बाहर कर दो और उसके बाद काम आसान हो जाएगा।Peter-endra Griffin 🇮🇳@PeterGriffin720@subhrathpalai25 Sack Rohit,KL,Bhuvi & DK from T20is too, then the job will be completed in real1@subhrathpalai25 Sack Rohit,KL,Bhuvi & DK from T20is too, then the job will be completed in realसबसे पहले रोहित शर्मा को टीम से बाहर करना चाहिए था।Sanjay@SanjayK11941447THEY NEEDED TO FIRST SACK ONLY ONE PWRSON - ROHIT SHARMA , then watched and waited #BCCITHEY NEEDED TO FIRST SACK ONLY ONE PWRSON - ROHIT SHARMA , then watched and waited #BCCIPerfect Stranger@KPokhariyalBCCI has sacked entire selection committee. This is called Karma. They should sack Dravid too along with Rohit. Why Dravid need rest? For what? He is a coach n at best he far$s while sitting in dressing room.BCCI has sacked entire selection committee. This is called Karma. They should sack Dravid too along with Rohit. Why Dravid need rest? For what? He is a coach n at best he far$s while sitting in dressing room.बीसीसीआई को चाहिए कि रोहित शर्मा को भी बाहर कर दें।Arun VK ¹⁸@Itz_ArunTwtzz@mufaddal_vohra BCCI sacked Rohit1@mufaddal_vohra BCCI sacked RohitThrivikram R@thrivikramr@Sportskeeda Definitely not Rohit Sharma. Just because he won 5 IPL titles, the selectors gave a free pass to him as T20 captain. It’s not working out.@Sportskeeda Definitely not Rohit Sharma. Just because he won 5 IPL titles, the selectors gave a free pass to him as T20 captain. It’s not working out.Straight Talk@gssr_1039@LoyalSachinFan Rohit should be kicked out. He's becoming like Arjuna Ranatunga developing a big pot belly.@LoyalSachinFan Rohit should be kicked out. He's becoming like Arjuna Ranatunga developing a big pot belly.आपको बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में आकर टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।