इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक के लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम आलोचकों के निशाने पर हैं। इंग्लैंड दौरे में बल्लेबाजों ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे प्रशंसकों की उम्मीदों को झटका लगा है। अब तक हुए दो टेस्ट में विराट कोहली को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज रन बना पाया है। बल्लेबाजी में विराट भले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन उनकी नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। पहले टेस्ट में जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा की दावेदारी को दरकिनार करके ओपनर शिखर धवन को अंतिम एकादश में जगह दी गई, उसे लेकर क्रिकेट समीक्षकों ने नाराजगी जताई थी। टीम के इस बुरे प्रदर्शन के बीच कुछ क्रिकेट प्रेमियों को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है, उन्हें लग रहा है कि धोनी के कुशल नेतृत्व में भारतीय टीम को निश्चित ही जीत हासिल होती।
Dinesh Karthik In 4 Innings: 0 20 1 0
Haters Were Saying #DineshKarthik Is Better Than MS Dhoni ???#INDvsENG #INDvENG #ENGvIND — Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) August 12, 2018
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि क्या आप टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए मान जाएंगे? हमें विकेटों के पीछे आपके बेहतरीन दिमाग की जरूरत है।
Will You get convinced to make a comeback in test cricket? Please! We are in desperate need of your mind behind the wickets in England! @msdhoni Faith in MSD!
— Prateek Verma (@pratv14891) August 11, 2018
Dhoni ke uper ungli uthane wale dekhlo Test match me dhoni nahin h keya haal h keeper ki Dhoni is best and 1st Indian wicket keepers and bats man dhoni comeback in test cricket your need #MSDhoni pic.twitter.com/oEBVOyMxGy
— Abdul.kafi.chishti (@kafi_chishti) August 10, 2018
गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इस समय वनडे और टी20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। धोनी ने अपना आखिरी टेस्ट वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था।And in tht 60% we all saw what havoc he created with his batting in IPL but u won't count tht coz IPL for u is not cricket when dhoni is performing,but it is when Kohli is scoring centuries.!! Is tht correct @siddhantdbz ? What say @AImranabidi
— Anshuman Singh (@AnshuManiac27) August 13, 2018