राहुल द्रविड़ के 50वें जन्मदिन पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, फैंस ने अलग-अलग अंदाज में दी बधाई

Rahul Dravid of India in action
Rahul Dravid of India in action

भारतीय क्रिकेट टीम (indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आज जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ आज 50 साल के हो गए हैं। इस वक्त द्रविड़ श्रीलंका सीरीज में बिजी हैं और टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

राहुल द्रविड़ को "द वॉल" नाम से भी जाना जाता है। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलीं और उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हो जाता था। यही वजह है कि उन्हें "दीवार" कहकर बुलाया जाता था। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल मिलाकर 509 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और इस दौरान 24, 208 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 48 शतक लगाए।

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हर कोई द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

मैंने राहुल द्रविड़ की वजह से ही क्रिकेट देखना शुरू किया था।
Reason I started watching cricket #HappyBirthdayRahulDravid https://t.co/lWShXwt3zz
राहुल द्रविड़ को 50वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें और दीर्घायू हों। मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं। आपके बिना टेस्ट क्रिकेट कुछ भी नहीं था। आपसे मिलने के लिए मैं अंतिम सांस तक इंतजार करता रहूंगा।
Happy #50th Birthday to #TheWall , #RahulDravid Sir. May you live long and healthy happy life. I am your die hard fan. Without you #TestCricket is dull. I will wait till my last breath to meet with you. #HappyBirthdayRahulDravid #Jammy #MrDependable #BCCI @BCCI @ICC @ImRo45 https://t.co/EFCM2IcSoY
द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#Cricket: Happy birthday to the wall Mr.Rahul Dravid#RahulDravid 🇮🇳 #HappyBirthdayRahulDravid https://t.co/oR7hHqoKeK
भारतीय क्रिकेट की दीवार से मशहूर राहुल द्रविड़ जी को जन्मदिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐#RahulDravid#HappyBirthdayDravid #HappyBirthdayRahulDravid #TheWall https://t.co/4HLAUWhfpf
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Wishing a very Happy Birthday to Indian Cricket Team Coach #RahulDravid #HappyBirthdayRahulDravid https://t.co/uTY2zbWQ5A
Birthday special ft. The Great Wall of India 💥🇮🇳Happy Birthday, #RahulDravid 🎂#HappyBirthdayRahulDravid https://t.co/qdNoCEtgzI
क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और सबसे जैंटलमैन प्लेयर्स में से एक राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Happy Birthday To One Of The True gentlemen And One Of The greatest Batsman In The History Of Cricket ..Happy Birthday Rahul Dravid.. The Wall Of Indian Cricket..#Rahuldravid #Happybirthdayrahuldravid #Hbd #HBDRahuldravid #Sports #Sportsnews #Cricket #Cricketnews https://t.co/mtwZeUTOuu
राहुल द्रविड़ एक प्रेरणादायक बल्लेबाज और जबरदस्त कोच हैं। उनको जन्मदिन की बधाई।
@NotDravid An exemplary batsman. An extraordinary coach. Here's wishing The Wall, #RahulDravid, a very happy birthday.#HappyBirthdayRahulDravid https://t.co/5gpxlKAwYD
उस शख्स को जन्मदिन की बधाई जो सिर्फ अपने डिफेंस से विरोधी टीम का मनोबल गिरा देता था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनसे ज्यादा गेंदों का सामना किसी ने नहीं किया है।
Happy birthday to the one who could demoralise the opposition with just straightforward defense.. the wall #RahulDravid ,the most no.of balls faced by any cricketer in the history of test cricket.#HappybirthdayRahulDravid
The Greatest Wall that was ever built of muscles and nerves and blood and emotions. #HappyBirthdayRahulDravid twitter.com/joybhattacharj…
राहुल द्रविड़ ने साल 2008 में लगातार 40 डॉट बॉल खेले थे।
The wall Rahul Dravid played 40 consecutive dots in 2008!#HappyBirthdayRahulDravid https://t.co/4FgbbOP2L2
Happiest Birthday My First Cricketing IDOL ♥️🏏🎂 #happybirthdayrahuldravid #Legend @BCCI
#HappyBirthdayRahulDravid Nice guys don’t finish last; they just rise from the ashes. https://t.co/PKw9B5Q7Kt
Hearty Birthday greetings and many best wishes to the great Batsman, Former Cricket Captain, Coach of the Indian Cricket Team and Shri @NotDravid ji, known as The Wall. I wish you good health and long life from Baba Shri Kashi Vishwanath ji.#HappyBirthdayRahulDravid 💐🎂
Here's Wishing A Very Happy Birthday To The Wall & Current Head Coach Of The Indian Cricket Team Rahul Dravid Sir ! ✨💛#HappyBirthdayRahulDravid https://t.co/bu7sFDPGr3

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment