भारतीय क्रिकेट टीम (indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का आज जन्मदिन है। राहुल द्रविड़ आज 50 साल के हो गए हैं। इस वक्त द्रविड़ श्रीलंका सीरीज में बिजी हैं और टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
राहुल द्रविड़ को "द वॉल" नाम से भी जाना जाता है। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलीं और उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हो जाता था। यही वजह है कि उन्हें "दीवार" कहकर बुलाया जाता था। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल मिलाकर 509 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और इस दौरान 24, 208 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 48 शतक लगाए।
राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हर कोई द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
मैंने राहुल द्रविड़ की वजह से ही क्रिकेट देखना शुरू किया था।
राहुल द्रविड़ को 50वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें और दीर्घायू हों। मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं। आपके बिना टेस्ट क्रिकेट कुछ भी नहीं था। आपसे मिलने के लिए मैं अंतिम सांस तक इंतजार करता रहूंगा।
द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं
क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और सबसे जैंटलमैन प्लेयर्स में से एक राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
राहुल द्रविड़ एक प्रेरणादायक बल्लेबाज और जबरदस्त कोच हैं। उनको जन्मदिन की बधाई।
उस शख्स को जन्मदिन की बधाई जो सिर्फ अपने डिफेंस से विरोधी टीम का मनोबल गिरा देता था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनसे ज्यादा गेंदों का सामना किसी ने नहीं किया है।
राहुल द्रविड़ ने साल 2008 में लगातार 40 डॉट बॉल खेले थे।