दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए पिछले साल का रणजी सत्र शानदार रहा था। उनकें इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई 41वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा। ठाकुर ने फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ 8 विकेट लिए, जिसमें उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का विकेट भी शामिल है। इस तेज गेंदबाज ने इस सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। नवंबर में उन्होंने बंगाल के खिलाफ 6 विकेट लिए। मुंबई को सेफीफाइनल तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। ठाकुर की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह रफ्तार के साथ गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। भारतीय टीम के विदेशी दौरों के लिए ठाकुर अच्छे विकल्प हो सकते हैं। भारतीय पिचों पर भी वह असरदार साबित हो सकते हैं। धीमी गति की गेंदबाजी और कटर डालने में भी उन्हें महारथ हासिल है। अब तक 47 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 28.57 की औसत से 159 विकेट लिए हैं।