5 तेज गेंदबाज जो भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना सकते हैं

nathu-singh-1483363907-800
अनुरीत सिंह

anureet

अनुरीत सिंह को घरेलू क्रिकेट खेलते हुए काफी समय हो गया हैं। 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन में बहुत अच्छा सुधार किया है। अनुरीत गेंद को अंदर और बाहर स्विंग करा सकते हैं। अनुरीत की सबसे बड़ी ताकत है, उनकी सटीक लाइन लैंथ है। सटीक लाइन लैंथ से वह बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं देते। अनुरीत ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच 2008 में रेलवे के खिलाफ खेला था। अनुरीत अपने शुरुआती सीजन में अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए थे। इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और सपाट पिचों पर विकेट लेने की तरकीबे सीखी। आईपीएल में वह शुरुआती सीजन कोलकाता से खेले, उसके बाद अब वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। अगर आईपीएल में उन्होंने कोई जबरदस्त प्रदर्शन नहीं किया तो ज्यादा बुरा प्रदर्शन भी नहीं किया। अपने 55 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 27.05 की औसत से 203 विकेट लिए हैं।

App download animated image Get the free App now