ब्रेट ली बिना किसी शक के बीते दशक के बेहतरीन तेज गेंदबाज़ रहे हैं। साल 2000 से वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लगातार सदस्य रहे थे। वह निरंतर 150 से अधिक की स्पीड से गेंदबाज़ी करने में सक्षम थे। उन्हें बेहतरीन यॉर्कर और इनस्विंग यॉर्कर डालने के लिए जाना जाता था। वह निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए किसी दुस्वप्न की तरह थे। ली ने 2004-2008 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। बाद का करियर उनका चोटों से भरा रहा और वह दोबारा अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्हें 310 विकेट मिले थे। ली वनडे के बहुत ही अच्छे गेंदबाज़ थे। जहाँ उन्होंने 221 मैचों से 380 विकेट लिए थे। साथ ही 25 टी-20 मैचों में उन्होंने 28 विकेट लिए थे। ली ने नेपियर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 160.8 किमी/घंटे की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।