जेफरी थामसन इस खेल के सच्चे दिग्गज थे। उन्होंने तेज गेंदबाज़ी को नया आयाम दिया था। उनका एक्शन गुलेल की तरह था। थामसन ने दुनिया में अपनी तेजी का लोहा मनवाया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक बेय्रले ने थामसन के बारे में कहा, “जब आप थॉमसन का सामना करते हैं तो जिंदगी के सारे दुख भूल जाते हैं"। ये थामसन का खौफ था। वह गजब की कटर और स्विंग कराते थे। उनकी बाउंसर से बल्लेबाज़ कांप जाते थे। थामसन ने 51 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिये थे। इसके आलावा उन्होंने वनडे में 50 मैचों में 55 विकेट लिए थे। थामसन को भरोसा था कि वह 180 km/h की स्पीड में गेंद फेंकते हैं। लेकिन उनकी रिकार्डेड गेंद 160.5 km/h थी जो उन्होंने 1975-76 में एक टेस्ट मैच में फेंका था।
Edited by Staff Editor