जॉनसन के करियर के बारे में जो अनुमान लगाया गया था, उसका अंत वैसा हुआ नहीं। लेकिन फिर भी वह एक बेहतरीन एक्सप्रेस गेंदबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं। अपने चरम पर वह सबसे डरावने गेंदबाज़ हो जाया करते थे। वह बल्लेबाजों को अपनी लेट स्विंग, शार्प बाउंसर और कोण बनाती गेंदों से चौंका दिया करते थे। हालांकि इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ की फॉर्म में निरंतरता नहीं थी। जॉनसन साल 2013-14 में अपने चरम पर रहे थे। जहाँ उन्होंने एशेज में इंग्लैंड को अकेले दम पर हराने में कामयाब रहे थे। उन्होंने इस दौरान ही अपनी सबसे तेज गेंद 156.8 km/h चौथे टेस्ट में फेंकी थी। उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को भी चौंका दिया था। उन्होंने इस दौरान 8 मैचों में 59 विकेट भी लिए थे। दुर्भाग्यवश उनकी फॉर्म खराब हो गयी और उन्होंने बीते साल नवम्बर में सन्यास ले लिया। जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट और 153 वनडे में 239 विकेट लिए हैं। इसके आलावा 30 टी-20 में 39 विकेट लिए हैं।