निडर, डरावने, आक्रामक, भावनात्मक जैसे विश्लेषण डेल स्टेन के तूफ़ान को बयान कर सकते हैं। वह इस युग के ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो अच्छी स्पीड में गेंदबाज़ी तो कर ही सकते हैं साथ ही वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग भी कराते हैं। उनकी सबसे तेज 155.7 km/h गेंद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फेंका था। उन्होंने इसी क्षमता से टेस्ट में 400 विकेट लिए हैं। जब भी स्टेन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने चरम पर रहे हैं, उनकी गेंदों से आग निकली है। वह दक्षिण अफ्रीका के ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने सबसे जल्दी 100 विकेट लिए हैं। जिन्होंने दुनिया के सभी बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया है। साल 2008 में स्टेन को आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक टेस्ट प्लेयर का इनाम भी मिला था। उन्होंने तब साल भर में 14 टेस्ट मैचों में 86 विकेट लिए थे। स्टेन भी लगातार चोट का शिकार होते रहे हैं। जिससे उनकी तेजी और फॉर्म पर असर पड़ा है। हालांकि आशा है कि वह बहुत जल्द अपने पुराने रंग में नजर आएंगे। स्टेन ने 82 टेस्ट मैचों में 402 विकेट और वनडे में 112 मैचों में 175 विकेट लिए हैं। इसके आलावा उन्होंने 42 टी-20 में 58 विकेट लिए हैं। लेखक- भावेश भिमानी, अनुवादक- विजय शर्मा