47 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में अभी तक सिर्फ 40 बल्लेबाजों ने 7000 से ज्यादा रन बनाये हैं। इस सूची में नया नाम एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जुड़ा है। वनडे में 7 हजार से ज्यादा रन बनाना ही किसी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और अगर वह 200 से कम पारियों में बनाता है तो इससे उनकी काबिलियत दिखती है।
आज हम आपको सबसे कम पारियों में 7 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5 रोहित शर्मा, 181 पारियां
नंबर 5 पर भारतीय सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का है। 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित की क्षमता पर किसी को शक नहीं था लेकिन वह बार- बार अपना विकेट फेंक देते थे। इसी वजह से उन्हें कई बार टीम में बाहर भी होना पड़ा।
रोहित के करियर का टर्निंग पॉइंट 2013 में आया, जब कप्तान धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने के लिए कहा। उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के चौथे मैच में अपना 7000 वनडे रन पूरा कर लिया। इस दौरान रोहित के बल्ले से 19 शतक भी निकले हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक हैं।