47 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में अभी तक सिर्फ 40 बल्लेबाजों ने 7000 से ज्यादा रन बनाये हैं। इस सूची में नया नाम एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जुड़ा है। वनडे में 7 हजार से ज्यादा रन बनाना ही किसी बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और अगर वह 200 से कम पारियों में बनाता है तो इससे उनकी काबिलियत दिखती है।
आज हम आपको सबसे कम पारियों में 7 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5 रोहित शर्मा, 181 पारियां
नंबर 5 पर भारतीय सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का है। 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित की क्षमता पर किसी को शक नहीं था लेकिन वह बार- बार अपना विकेट फेंक देते थे। इसी वजह से उन्हें कई बार टीम में बाहर भी होना पड़ा।
रोहित के करियर का टर्निंग पॉइंट 2013 में आया, जब कप्तान धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने के लिए कहा। उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के चौथे मैच में अपना 7000 वनडे रन पूरा कर लिया। इस दौरान रोहित के बल्ले से 19 शतक भी निकले हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक हैं।
#4 सौरव गांगुली, 174 पारियां
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 174 पारियों में अपना 7 हजार वनडे रन पूरा किया था। गांगुली सलामी बल्लेबाज थे लेकिन स्पिनर गेंदबाजी को खेलने की उनमें अद्भुत क्षमता थी। इसके साथ ही उन्हें “गॉड ऑफ द ऑफ साइड” भी कहा जाता था। सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी सलामी जोड़ी वनडे क्रिकेट की सबसे सफल सलामी जोड़ी रही है।
सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में 311 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41 की औसत से 11363 रन बनाये थे। इसमें 22 शतकीय पारियां भी शामिल थी।
#3 एबी डीविलियर्स, 166 पारियां
इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नाम तीसरे नंबर पर आता है। इसी साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डीविलियर्स ने 166 पारियों में 7 हजार वनडे रन पूरे किये थे। डीविलियर्स का यह कारनामा इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर मौकों पर नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी की थी। वहीं इस सूची के अन्य बल्लेबाज टॉप 3 के हैं।
अपने वनडे करियर में डिविलियर्स ने 53.5 की शानदार औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से करीब 9500 रन बनाए हैं।
#2 विराट कोहली, 161 पारियां
वनडे के किसी भी रिकॉर्ड में विराट कोहली का नाम दिखना अब आम हो गया है और इस सूची में वह नंबर 2 पर हैं। वनडे में 7 हजार रन पूरे करने के लिए उन्होंने 161 पारियां खेली थी। यह भारतीय रिकॉर्ड भी है। जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया था।
एशिया कप में आराम कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभी वह वनडे क्रिकेट में 58 की जबरदस्त औसत से 9779 रन बनाये हैं और जल्द ही 10 हजार के आंकड़े तक पहुँच सकते हैं।
#1 हाशिम अमला, 150 पारियां
यहाँ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से पहले हाशिम अमला का नाम देकर कई लोग चौंक जाएंगे लेकिन यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज हैं। टेस्ट बल्लेबाज का दर्जा पा चुके अमला ने पिछले 5-6 सालों में वनडे क्रिकेट में भी धमाल मचाया है। वह पिछले कुछ महीनों से जरुर फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उससे पहले उन्होंने सिर्फ 150 पारियों में 7 हजार वनडे रन पूरे कर लिए थे।
वनडे क्रिकेट में अमला के नाम 7696 रन हैं और 8 हजार रन पूरा करने के लिए उन्हें 304 रनों की दरकार है। अगर वह 8 पारियों में ये रन बना लेते हैं तो सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
लेखक: रोहित, अनुवादक: ऋषि