#1 हाशिम अमला, 150 पारियां
यहाँ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से पहले हाशिम अमला का नाम देकर कई लोग चौंक जाएंगे लेकिन यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज हैं। टेस्ट बल्लेबाज का दर्जा पा चुके अमला ने पिछले 5-6 सालों में वनडे क्रिकेट में भी धमाल मचाया है। वह पिछले कुछ महीनों से जरुर फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उससे पहले उन्होंने सिर्फ 150 पारियों में 7 हजार वनडे रन पूरे कर लिए थे।
वनडे क्रिकेट में अमला के नाम 7696 रन हैं और 8 हजार रन पूरा करने के लिए उन्हें 304 रनों की दरकार है। अगर वह 8 पारियों में ये रन बना लेते हैं तो सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
लेखक: रोहित, अनुवादक: ऋषि
Edited by Naveen Sharma