क्रिकेट में मैच दर मैच रिकॉर्ड बनते जाते हैं। कभी तेज शतक और कभी कम रन देकर ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कई बार होते देखा गया है। 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट मैच की पहली पारी में मात्र 74 गेंदों पर शतक जड़ा। यह भारतीय टेस्ट इतिहास में अभी भी सबसे तेज शतक है। उस मैच में अजहरुद्दीन ने 77 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हर गेंदबाज को आसानी से खेलते हुए धुआंधार शतक लगाया।
टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकलम के नाम है, उन्होंने अपने टेस्ट जीवन के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए महज 52 गेंदों में सैकड़ा जड़ एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया।
मोहम्मद अजहरुद्दीन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी का वीडियो:
Fastest Test Hundred by an Indian #OnThisDay in 1996, @azharflicks smashed a 74 ball Hundred (joint fastest Test hundred for India with Kapil Dev) against South Africa at Eden Gardens. He also smashed 5 consecutive fours of Klusener and the crowd went crazy. pic.twitter.com/FdEZxK6igN — Cricketopia (@CricketopiaCom) November 29, 2017