#) बाबर आजम (पाकिस्तान - 49 गेंद)
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल 14 अप्रैल 2021 को सेंचुरियन में टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मैच की दूसरी पारी में बाबर आजम ने सिर्फ 49 गेंदों में धुआंधार शतक जड़ा था। 204 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को आजम ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी। आजम ने इस पारी में 59 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 122* रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और साथ ही में सबसे तेज शतक भी जड़ा।
# कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड- 47 गेंद)
कॉलिन मुनरो ने वैसे तो टी20 में 3 शतक लगाए हैं, लेकिन उनका सबसे तेज तक 47 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में आया था। उन्होंने इस मुकाबले में 53 गेंदों में 104 रन बनाए थे। अपनी पारी में मुनरो ने सिर्फ 3 ही चौके लगाए, लेकिन इसमें 10 छक्के शामिल थे। मुनरो का स्ट्राइक रेट 196.22 का रहा।
Edited by मयंक मेहता