सबसे तेज ‘शतकों का अर्धशतक’ लगाने वाले बल्लेबाज

CRICKET-BAN-SRI

वक्त के साथ क्रिकेट के मिजाज में गजब के बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों में सबसे अहम है, इस खेल की रफ्तार। लगभग हर मैच में हम कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते देखते हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं, 50 शतकों के रिकॉर्ड की। शतकों का शतक जमाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज और क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, 50 शतकों का मुकाम छूने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की दौड़ अभी भी जारी है। मौजूदा दौर में विराट कोहली, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीवन स्मिथ जैसे तेजतर्रार बल्लेबाज सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने की दौड़ में सबसे आगे हैं। 24 नवंबर, 2017 को 50 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की संख्या 8 हो गई है। रोचक तथ्य यह है कि इन सभी खिलाड़ियों का 50वां शतक, टेस्ट मैच के दौरान ही बना। आइए जानते हैं, कौन हैं ये बल्लेबाज और किसे लगा कितना समयः #7 महेला जयवर्धने (667 पारियां) लगभग दो दशकों तक श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर का अहम हिस्सा रहे जयवर्धने ने इस क्लब में शामिल होने के लिए 667 पारियों का समय लिया। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट के दौरान जयवर्धने ने 203 रनों की पारी खेली और करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया। 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले, जयवर्धने के खाते में 34 टेस्ट शतक, 19 वनडे शतक और एक टी-20 शतक जुड़ चुके थे। 1998 से लेकर 2012 तक जयवर्धने ने हर साल कम से कम एक शतक जरूर लगाया। उनके अलावा सिर्फ जैक कालिस (17 साल, 1997-2013) और राहुल द्रविड़ (15 साल, 1997 से 2011), इतने लंबे समय तक हर साल न्यूनतम एक शतक जमाने में कामयाब रहे। #6 कुमार संगकारा (593 पारियां) CRICKET-BAN-SRI पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा, टीम के ऑल टाइम बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार होते हैं। 15 सालों के शानदार करियर में संगकारा ने 28,016 रन अपने नाम किए। सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों की सूची में वह सिर्फ सचिन से पीछे हैं। जयवर्धने के बाद वह एकमात्र श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 50 अंतरराष्ट्रीय शतकों का मकाम छुआ है। संगकारा और जयवर्धने दोनों ही ने एक ही सीरीज में यह आंकाड़ा छुआ था। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान संगाकारा ने 319 रनों की पारी खेली और 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। यह टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर भी था। इतना ही नहीं टेस्ट इतिहास में वीरेंदर सहवाग के बाद वह दूसरे बल्लेबाज बने, जिसने तिहरा शतक छक्का मारकर जड़ा। संगकारा के खाते में 38 टेस्ट और 25 वनडे शतक हैं। #5 जैक्स कैलिस (520 पारियां) Mumbai Sports And Fitness 19 सालों के लंबे करियर में कैलिस ने 62 शतकीय पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीका के इस शानदार ऑलराउंडर के खाते में 25,534 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। इनमें 45 टेस्ट और 17 वनडे शतक शामिल हैं। कैलिस ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। कैलिस ने 2010 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। #4 ब्रायन लारा (465 पारियां) 3rd Test - Australia v West Indies - Day 1 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लारा ने एडिलेड टेस्ट में 226 रनों की पारी खेली थी और यह उनका 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। क्रिकेट इतिहास के दिग्गज और स्टाइलिश बल्लेबाजों में शुमार लारा एक वक्त पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाद में सचिन तेंदुलकर (15921) ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा, जो आज तक कायम है। लारा ने अपने करियर में (1990-2007) 53 शतकीय पारियां खेलीं। लारा के नाम पर 34 टेस्ट शतक और 19 वनडे शतक दर्ज हैं। #3 रिकी पोंटिंग South Africa v Australia 2nd Test Day Four सचिन तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग के नाम पर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों (71) का रिकॉर्ड दर्ज है। 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में पोंटिंग ने दोनों पारियों में शतक जमाया था। दूसरी पारी का शतक उनके टेस्ट करियर का 30वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 50वां शतक था। पोंटिंग के नाम पर 27 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। 17 सालों के लंबे करियर में वह 3 बार एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमा चुके हैं। यह कीर्तिमान सिर्फ सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है। पोंटिंग ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। #2 सचिन तेंदुलकर (376 पारियां) 50 क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी के लगभग हर रिकॉर्ड के मालिक सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले 50 शतकों का आंकड़ा छुआ था। उनका करियर ही अपने आप में रिकॉर्ड्स की कहानी है। 24 साल के लंबे करियर में इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट को ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को कई कहानियां दी हैं। उनके नाम पर अविजित सा दिखने वाला शतकों के शतक का रिकॉर्ड है। सचिन ने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने इस शिखर का आधा सफर पूरा किया था। सचिन के नाम पर 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन के खाते में 34,357 रन दर्ज हैं। सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। #1 हाशिम अमला और विराट कोहली (348 पारियां) 16be2-1511551093-800 मौजूदा क्रिकेट के दो सबसे धुरंधर बल्लेबाज, हाशिम अमला और विराट कोहली, सबसे तेजी से 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में कोहली ने 104 रन बनाकर, यह आंकड़ा छुआ। टेस्ट में 3 और वनडे में 6 शतकों के साथ कोहली पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में 9 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं। 24 नवंबर, 2017 तक कोहली अपने खाते में 18 टेस्ट और 32 वनडे शतक जोड़ चुके हैं। फरवरी, 2017 में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 5-0 से सीरीज हराई थी। इस सीरीज में ही इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने यह मकाम हासिल किया। अमला के नाम पर 28 टेस्ट और 26 वनडे शतक दर्ज हैं। लेखकः तान्या रुद्र, अनुवादकः देवान्श अवस्थी