सबसे तेज ‘शतकों का अर्धशतक’ लगाने वाले बल्लेबाज

CRICKET-BAN-SRI
#6 कुमार संगकारा (593 पारियां)
CRICKET-BAN-SRI

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा, टीम के ऑल टाइम बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार होते हैं। 15 सालों के शानदार करियर में संगकारा ने 28,016 रन अपने नाम किए। सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों की सूची में वह सिर्फ सचिन से पीछे हैं। जयवर्धने के बाद वह एकमात्र श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 50 अंतरराष्ट्रीय शतकों का मकाम छुआ है। संगकारा और जयवर्धने दोनों ही ने एक ही सीरीज में यह आंकाड़ा छुआ था। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान संगाकारा ने 319 रनों की पारी खेली और 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। यह टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर भी था। इतना ही नहीं टेस्ट इतिहास में वीरेंदर सहवाग के बाद वह दूसरे बल्लेबाज बने, जिसने तिहरा शतक छक्का मारकर जड़ा। संगकारा के खाते में 38 टेस्ट और 25 वनडे शतक हैं।