सबसे तेज ‘शतकों का अर्धशतक’ लगाने वाले बल्लेबाज

CRICKET-BAN-SRI
#4 ब्रायन लारा (465 पारियां)
3rd Test - Australia v West Indies - Day 1

2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लारा ने एडिलेड टेस्ट में 226 रनों की पारी खेली थी और यह उनका 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। क्रिकेट इतिहास के दिग्गज और स्टाइलिश बल्लेबाजों में शुमार लारा एक वक्त पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाद में सचिन तेंदुलकर (15921) ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा, जो आज तक कायम है। लारा ने अपने करियर में (1990-2007) 53 शतकीय पारियां खेलीं। लारा के नाम पर 34 टेस्ट शतक और 19 वनडे शतक दर्ज हैं।