"टीम से निकाले जाने और विदेशी टी20 लीग्स में खेलने से रोके जाने के डर से लिया संन्यास"- दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का बड़ा खुलासा

Neeraj
England Women v South Africa Women - 1st ODI: ICC Women's Championship
England Women v South Africa Women - 1st ODI: ICC Women's Championship

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज लिजेल ली (Lizelle Lee) ने 30 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ली ने अचानक क्यों संन्यास लिया इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता था और अब खुद उन्होंने ही एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया है। ली के मुताबिक वह फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हुई थीं और उन्हें टीम से निकाले जाने का डर था। इसके अलावा उन्हें विदेशी टी20 लीग्स में खेलने से भी रोका जा सकता था। ली ने बताया,

Ad
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले मुझे अपना वजन करने को बोला गया था और मैंने ऐसा करके रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद मुझसे कहा गया कि पूरी किट के साथ वजन करके भेजो, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मुझे डर था कि इसमें मेरा वजन अधिक आएगा। इसके बाद मुझे बताया गया कि मैं फिट नहीं हुई तो टीम से बाहर हो सकती हूं और साथ ही विदेशी लीग्स में खेलने के लिए मुझे NOC भी नहीं मिलेगी। मैं इन चीजों से घबरा गई थी क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत थी और मैंने संन्यास ले लिया।

"बोर्ड ने इस मामले में मेरी मदद नहीं की"- ली

अचानक संन्यास लेने के अलावा ली ने यह भी कहा है कि उन्हें आयरलैंड दौरे पर बढ़े हुए वजन के कारण टीम से ड्रॉप किया गया था। इसके अलावा उनका आरोप है कि बोर्ड ने कभी उनकी मदद नहीं की और उन्हें सब कुछ खुद से करना था। उन्होंने कहा,

बोर्ड ने मुझसे कभी नहीं पूछा कि तुम्हें किस चीज की जरूरत है। उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की और वजन घटाने में सबकुछ मुझे खुद से करना था। आयरलैंड दौरे पर जब मुझे बाहर किया गया था मैंने उनसे कहा था कि क्या मुझे वजन के कारण निकाला गया है तो उन्होंने इससे इंकार किया था। हालांकि, मुझे पता था कि उन्होंने वजन के कारण ही मुझे बाहर किया है।
Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications