20 जनवरी को हुए फ़िल्म फेयर अवार्ड्स में हिंदी मीडियम के लिए अभिनेता इरफान खान को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फ़िल्म जगत में सभी लोगों ने इरफान खान को बधाई दी। इसी सिलसिले में फेमिना मैगज़ीन ने इरफान खान को बधाई देने की बजाय इरफान पठान को बधाई दे दी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इरफान पठान ने कहा कि धन्यवाद पर मैं माफ़ी चाहता हूँ कि यह नहीं कर पाया। अवार्ड आप मेरे घर पर भेज सकते हैं।
इरफान पठान के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट की लोगों ने काफ़ी सराहा। एक यूजर ने इसे एपिक करार दिया तो एक यूजर का कहना हैं कि "आप से बोला था, देखिए बहुत जल्द अवॉर्ड भी मिल गया। यह फास्ट स्विंग करती हुई यॉर्कर है और इससे आपने क्लीन बोल्ड कर दिया, मिडिल स्टंप उखड़ कर मैदान के बाहर आ गया।”
एक ट्विटर यूजर हनीफ शेख का कहना है कि इस ट्वीट के लिए आपको अवार्ड मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि इरफान पठान भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर हैं। इरफ़ान पठान अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं | इरफान आईपीएल और रणजी में खेलते हैं। इस बार के आईपीएल की नीलामी 27 और 28 जनवरी को है जिसमें इरफ़ान पठान भी शामिल हैं और उनकी बेस प्राइज़ 75 लाख रुपये है।