इंडियन चैंपियंस लीग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के भविष्य पर ख़तरा

screen-shot-2016-09-01-at-8.12.05-pm-1472740949-800

आईपीएल और बिग बैश जैसी टी20 लीग की सफलता के बाद क्रिकेट जगत में आए दिन टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। मैदान में बैठे दर्शकों और टीवी से चिपके फ़ैंस के लिए इन टी20 टूर्नामेंट में अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने का अंदाज़ ही निराला है। आईपीएल की सफलता के बाद तमिलनाडु प्रीमीयर लीग (TNPL) का आग़ाज़ हो चुका है। TNPL में तो शुरुआत से ही मैदानों में दर्शकों की संख्या शानदार है। सौरव गांगुली भी इसी तर्ज़ पर बंगाल प्रीमीयर लीग शुरू करने की सोच रहे हैं। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने राज्य संघ को ऐसे टूर्नामेंट शुरू करने के लिए भी कहा है, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी की परेशानी तब बढ़ गई जब कुछ बिज़नसमैन भी ऐसी ही टी20 लीग शुरू करने का मन बना रहे हैं। एक ऐसी ही टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है जिसका नाम इंडियन चैंपियंस लीग रखा गया है। ये लीग इसी साल के अंत में या फिर जनवरी की शुरुआत में हो सकती है। लेकिन इस लीग को FICA (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेश्नल क्रिकेट एसोसिएशन) की ओर से मान्यता नहीं दी गई है। ''दिसंबर 2016 में होने वाली इंडियन चैंपियंस लीग को मान्यता नहीं है। लिहाज़ा इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के भविष्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। आईसीसी के नियमों के आधार पर भी ये लीग ग़ैरक़ानूनी है।'': FICA आईसीएल (इंडियन चैंपियंस लीग) में अब तक 8 टीमों के हिस्सा लेने की बात सामने आई है। जिसमें दिल्ली बादशाह, इंदौर रॉकेट्स, मुंबई स्टार्स, चेन्नई वॉरियर्स, हैदराबाद राइडर्स, बैंगलोर टाइगर्स, लखनऊ सुपरस्टार्स और चंडीगढ़ हीरोज़ शामिल हैं। इस लीग का ICL 2007 से कोई लेना देना नहीं है, ये एक अलग लीग है। इस लीग में कई प्रमुख खिलाड़ियों के खेलने पर मुहर भी लग गई है। हर्शेल गिब्स, जस्टिन केंप, सनथ जयसूर्या, कामरान अकमल, शोएब मक़सूद, दानिश कनेरिया, इमरान फ़रहत और सलमान बट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। हालांकि अब तक इस लीग में किसी भारतीय क्रिकेटर के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ अंडर-19 क्रिकेटर्स का अनुबंध ज़रूर हुआ है। इंडियन चैंपियंस लीग की ओर से इस लीग में शामिल होने के लिए फ़ॉर्म भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Edited by Staff Editor