बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट देने को लेकर असमंजस की स्थिति हुई। पहले नोट आउट देने के बाद अम्पायर ने उन्हें आउट दिया जिस पर फैन्स ने सवाल खड़े किये। बाउंड्री से बाहर जाकर फील्डर ने गेंद को अंदर फेंका जहाँ दूसरे खिलाड़ी ने कैच पकड़ लिया और बल्लेबाज को तीसरे अम्पायर ने आउट करार दिया।
ब्रिसबेन हीट के खिलाफ खेलते हुए वेड ने हवाई शॉट लगाया तथा मिडविकेट पर मैट रेनशॉ फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने गेंद को हाथ से धकेला और सीमा रेखा के अंदर चले गए। गेंद भी उनके साथ अंदर गई इस पर फील्डर ने उछलकर दूसरे प्रयास में गेंद को बाउंड्री से अन्दर फेंका और टॉम बेंटन ने कैच पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें:महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान
टीवी अम्पायर ने कई बार इस पल को देखा। कमेंटेटर भी इसे नोट आउट करार दे रहे थे लेकिन थर्ड अम्पायर ने वेड को आउट करार दिया। पहले उन्हें नोट आउट ही दिया गया था। इसके बाद फैन्स ने इस फैसले पर निराशा जताई। वेड ने 61 रन की पारी खेली। पहले प्रयास में रेनशॉ ने किया वह सही था लेकिन दूसरी बार जब वे गेंद को धकेल रहे थे तो उनकी बॉडी सीमा रेखा के अंदर थी।