श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आरोन फिंच होंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच को अपनी टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस बात की पुष्टि कंट्री क्रिकेट क्लब ने की है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली फटाफट क्रिकेट की सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ दूर रहेंगे। वह एड़ी में चोट के कारण अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज में अनुपस्थित रहेंगे। उनकी जगह कार्यवाहक कप्तान आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे। आपको बता दें कि वर्तमान कप्तान स्टीव स्मिथ से पहले सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान थे। जिन्होंने 2016 के टी20 विश्वकप में अपनी टीम की कमान संभाली थी। बताया जा रहा है कि कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा, विकेटकीपर मैथ्यू वेड, तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा "मैं अपने कप्तान स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में दोबारा से कप्तानी करने के लिए काफी उत्साहित हूँ" इसके बाद उन्होंने कहा "इससे पहले मैंने 2016 टी20 क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी और जब आप अपने देश की टीम की क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में से किसी भी एक प्रारूप की कप्तानी करते हैं तो आप अत्यधिक खुश हो जाते हैं" आपको बता दें कि वर्तमान में श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां वह दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से पराजित हुई थी। वहीँ टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका ने बेहतरीन वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।