टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला: चोटिल आरोन फिंच न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। फिंच की माशपेशियों में खिंचाव आ गया था, इसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचो में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। अभी तक उनकी चोट ठीक नहीं हुई और इसी वजह से वो पहले मैच से बाहर हो गए हैं। सिडनी में दोनों टीमों के बीच 3 फरवरी को पहला मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि आरोन फिंच पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डी आर्सी शॉर्ट और क्रिस लिन को टीम में शामिल किया गया है। फिंच की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। कल मेडिकल टीम के सामने उन्होंने थोड़ी दौड़ लगाई और बताया कि वो फिट महसूस नहीं कर रहे हैं। वॉर्नर ने कहा कि पहले ही मैच में उनको खिलाकर हम कोई खतरा नहीं नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि वो टीम के बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं। वहीं अर्सी शॉर्ट और लिन में से वॉर्नर के साथ ओपनिंग कौन करेगा इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ये थोड़ा कठिन है। शॉर्ट और लिन ने बिग बैश लीग में ऊपरी क्रम में काफी अच्छी पारिया खेली हैं और अपनी टीमों को कई मैच जिताए हैं। गौरतलब है इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत हो रही है और फिंच के बाहर होने से टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। फिंच इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 ही मैच खेल पाए थे, जिसमें से उन्होंने पहले दो मैचो में शानदार शतक जड़ा था और तीसरे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-1 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना ये होगा कि त्रिकोणीय सीरीज में उसका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Edited by Staff Editor