टी20 सीरीज पर मेजबानों का 2-0 से कब्ज़ा, एक ही दिन में खेले गए दोनों मुकाबले 

Photo - Cricket Finland Twitter
Photo - Cricket Finland Twitter

मेजबान फ़िनलैंड ने केरावा में खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज में एस्टोनिया को 2-0 से हराया। फ़िनलैंड ने पहले मैच में 23 रन और दूसरे मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफ़ायर की तैयारियों के तहत खेली गई।

पहले मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए फिनलैंड ने 20 ओवर में 139/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एस्टोनिया ने 20 ओवर में 116/4 का स्कोर बनाया। फ़िनलैंड के कप्तान नाथन कॉलिन्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये, वहीं महेश तांबे ने नाबाद 31 और अमजद शेर ने नाबाद 22 रन बनाये। एस्टोनिया के हबीब खान (2/35 एवं 31) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए फ़िनलैंड ने 20 ओवर में 182/7 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान नाथन कॉलिन्स ने 79 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में एस्टोनिया की टीम 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया और जीत नहीं हासिल कर सके। कप्तान अर्सलान अमजद ने 62 रनों की पारी खेली, वहीं हबीब खान (2/25 एवं 51) ने लगातार दूसरे मैच में बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

नाथन कॉलिन्स ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 124 रन बनाये, वहीं हबीब खान ने दो मैचों में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। सीरीज में नाथन कॉलिन्स, अर्सलान अमजद और हबीब खान ने एक-एक अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी में फ़िनलैंड के नवीद शाहिद ने पारी में तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।