मुश्किल में फंसे भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के हीरो जोगिंदर शर्मा, खुदकुशी के लिए उकसाने का लगा आरोप

India v Australia - Twenty20 Cup Semi Final
जोगिंदर शर्मा के ऊपर लगा बड़ा आरोप

2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उनके ऊपर हरियाणा के एक निवासी पवन को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। युवक की मां ने पुलिस में जोगिंदर शर्मा समेत पांच और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि इनकी वजह से ही उनके बेटे ने एक जनवरी को जमीनी विवाद मामले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जोगिंदर शर्मा की अगर बात करें तो वो हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं। युवक की मां सुनीता ने बताया कि उनके बेटे का केस कोर्ट में पेंडिंग था। परिजनों ने मृतक पवन की बॉडी को लेने से भी इंकार कर दिया और हिसार सीएमओ के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। परिवारवालों ने एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है।

जोगिंदर शर्मा के अलावा अन्य जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है उनके नाम अजयवीर, ईश्वर झाझरिया, प्रेम खाटी, अर्जुन और राजेंद्र सिहाग हैं जो एक हॉकी कोच भी हैं। केस रजिस्टर्ड करने के बाद सभी छह आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर के मुताबिक मृतक की मां ने आरोप लगाया कि केस और लगातार दबाव की वजह से उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि अजयवीर और अर्जुन ने पिछले हफ्ते पवन को अपना घर छोड़ने के लिए कहा था और पिछले कई सालों से उनकी फैमिली को ये लोग प्रताड़ित कर रहे थे।

जोगिंदर शर्मा ने खुद पर लगे आरोप को बताया बेबुनियाद

वहीं जोगिंदर शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि वो पवन को नहीं जानते हैं और उससे कभी मिले भी नहीं। इंडिया टुडे के मुताबिक उन्होंने कहा कि मुझे इस केस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications