भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत झारखंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर्स दिल्ली में द्वारका के नजदीक जिस होटल में ठहरे हैं, वहां आग लग गई। खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस वजह से बंगाल और झारखंड के बीच शुक्रवार को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। बताया गया कि जब आग लगी तब महेंद्र सिंह धोनी समेत पूरी झारखंड की टीम होटल में ही मौजूद थी। धोनी इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में अपने राज्य की टीम की अगुवाई कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पहले आग नजदीकी मॉल में लगी और फिर यह होटल तक फैलती हुई पहुंची। Fire breaks out at Jharkhand Hotel in Dwarka, #VijayHazare Trophy semifinal between Bengal and Jharkhand postponed. — Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2017 (द्वारका में झारखंड टीम जिस होटल में रुकी है, वहां आग लगी है, बंगाल और झारखंड के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच रद्द कर दिया गया है) 30 आग नियंत्रित करने वाले उपकरण मौके पर पहुंचे और एक घंटे 20 मिनट के संघर्ष के बाद परिस्थिति को नियंत्रित करने में सफल हुए। यह भी जानकारी मिली है कि सभी खिलाड़ियों की क्रिकेट किट अब भी होटल के अंदर ही रखी है। [caption id="attachment_99797" align="alignnone" width="774"] धोनी समेत झारखंड की टीम इसी होटल में रुकी है[/caption] अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "द्वारका सेक्टर-10 स्थित वेलकम होटल में आग लगने के बारे में कॉल सुबह 6.30 बजे आई, जिसके बाद दमकल के 30 वाहनों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।" उन्होंने बताया, "आग पर सुबह 7.50 बजे काबू पा लिया गया।" रिपोर्टों के अनुसार, सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। अब यह देखने लायक होगा कि बंगाल-झारखंड के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला दोबारा कब खेला जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मैच शनिवार को खेला जाएगा, लेकिन अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।