Fire During BBL 2024/25 Match: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का रोमांच जारी है। हालांकि, टूर्नामेंट के 36वें मैच के दौरान स्टेडियम में एक ऐसी घटना घटी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, गाबा में हुए इस मैच में होबार्ट हरिकेंस की पारी के चौथे ओवर के बाद दौरान डीजे बूथ के पास के आग लग गई है, जिसकी वजह से अम्पायर्स को कुछ समय के लिए मैच रोकने का फैसला लेना पड़ा। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट के सामने जीत के लिए 202 रन का टारगेट रखा। इस टारगेट का पीछा करते हुए होबार्ट ने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 47 रन बना लिए थे। पांचवें ओवर के शुरू होने से पहले डीजे एरिया के पास आग की लपटें उठती नजर आईं। इसे देखकर सुरक्षाकर्मी और पुलिस एक्शन में आ गई। उन्होंने जल्दी से आसपास बैठे फैंस को अपनी जगह खाली करने को कहा। मैदान पर अम्पायर्स ने भी मैच को कुछ देर रोकने का फैसला लिया। कुछ ही समय बाद आग पर काबू पा लिया गया और फिर से मैच शुरू हुआ।
आप भी देखें यह वीडियो:
होबार्ट हरिकेंस ने 5 विकेट से दर्ज की जीत
इस मैच में होबार्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन रहे। उन्होंने शानदार बैटिंग की और 44 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। उनके अलावा इंग्लिश बल्लेबाज टॉम अलसॉप ने भी 39 रन की अहम पारी खेली।
होबार्ट हरिकेंस के लिए इस टारगेट को हासिल करना आसान नहीं था। टीम ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से मुकाबला जीता। होबार्ट की ओर से इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कालेब ज्वेल का रहा। उनके बल्ले से 49 गेंदों पर 76 रन निकले। इसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मिचेल ओवेन ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन बनाए।